झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BCCL के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन पावर की मांग, जिला प्रशासन ने मांगा हैंडओवर - Deputy Commissioner Umashankar Singh

धनबाद में स्थित बीसीसीएल अस्पताल को आईसीयू में बदलने की तैयारी किया जा रहा है. इसके लेकर जिला प्रशासन ने बीसीसीएल के सीएमडी से अनुरोध किया है. बीसीसीएल अपने अस्पताल को हैंडओवर को देता है तो कोरोना मरीजों के इलाज में काफी सहुलियत होगी.

dhanbad-administration-in-preparation-for-taken-bccls-medical-infrastructure
BCCL के पास मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और मेन पावर

By

Published : May 17, 2021, 4:20 PM IST

Updated : May 17, 2021, 4:43 PM IST

धनबादःजिला में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. संक्रमित मरीजों की समुचित इलाज मुहैया कराई जाए. इसको लेकर जिला प्रशासन डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल और बेड बढ़ाने में जुटा है. जिला प्रशासन बीसीसीएल की ओर आस लगाए है, ताकि बीसीसीएल अपना मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन पावर हैंडओवर कर दे.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंःधनबाद में कांग्रेस ने शुरू की निःशुल्क एंबुलेंस सेवा, लोगों को मिलेगी सुविधा

बीसीसीएल के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर लेने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से राज्य के आला अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. इसके साथ ही बीसीसीएल के सीएमडी से भी लगातार अनुरोध किया जा रहा है. जिला प्रशासन का कहना है कि बीसीसीएल इंफरास्ट्रक्चर के साथ साथ मेडिकल मैन पावर उपलब्ध करा देती है, तो कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज हो सकेगा.

बीसीसीएल के अस्पताल को आइसीयू वार्ड बनाना की तैयारी

उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के पास फंड की कमी नहीं है. प्रशासन काफी कम समय में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर सकता है, लेकिन इसको संचालित करने के लिए डाॅक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि आपदा के समय सभी सरकारी और निजी संस्थाएं आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभा रही है तो बीसीसीएल इससे अछूता कैसे रह सकता है. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के सीएमडी से बात की है. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के कुछ अस्पताल को शीघ्र कोविड आइसीयू वार्ड में बदलने की प्रक्रिया शुरू किया जा सकता है.

Last Updated : May 17, 2021, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details