झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में लगातार बढ़ते जा रहे डेंगू के मरीज, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लड सैंपल लेकर की जा रही जांच - धनबाद में लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे

धनबाद में डेंगू के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्रों में जाकर लोगों के ब्लड सैंपल ले रही है. दुमका से भी दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जिसमें पिता और पुत्र दोनों शामिल हैं.

dengue-patients-continuously-increasing-in-dhanbad
dengue-patients-continuously-increasing-in-dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 12, 2023, 3:31 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबाद:धनबाद में डेंगू ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. जिसकी आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है. जिले में दो लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें मृतक के परिजनों द्वारा डेंगू से मौत होने की बात कही जा रही है, लेकिन स्वास्थ विभाग डेंगू से मौत पर इनकार कर रहा है. दो मौतों में लोदना की एक महिला और महुदा के एक व्यक्ति शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:देवघर उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखकर उपायुक्त ने कर्मियों को दिए जरूरी निर्देश

वहीं, दूसरी तरफ लोदना में जांच किए गए ब्लड सैंपल में एक युवक की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव पाई गई है. यह युवक मृत महिला का भाई है. आपको बता दें कि लोदना में एक महिला की मौत शनिवार को हो गई थी. जिसमें उनके परिजन के द्वारा मौत का कारण डेंगू बताया जा रहा था. जिसमें उनको तेज बुखार था. एलिसा टेस्ट नहीं होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने इस बात से इंकार किया था. अब उसके भाई अभिषेक कुमार की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

दूसरी तरफ महुदा लाला बांग्ला न्यू कोलनी के रहने वाले 53 वर्षीय भवानी दास की रविवार को रांची रिम्स में मौत हो गई थी. परिजनों के द्वारा डेंगू की वजह से उनकी मौत हो गई है. इस मामले को सेकर सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रतापन का कहना है कि रिम्स की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इसके साथ SNMMCH की एलिजा टेस्ट में दुमका के दो मरीजों की डेंगू की पुष्टि हुई है. जिसमें पिता और पुत्र शामिल हैं. उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक 48 वर्षीय फिरोज खान और उनके 16 वर्षीय बेटे आतिर खान की डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डेंगू के मामले को बढ़ते हुए देख स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आ गई है. उनके द्वारा लगातार क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है और मलेरिया टेस्ट के बाद संदिग्ध लोगों के ब्लड सैंपल लिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details