धनबाद: जिले के बाघमारा के बीसीसीएल बरोरा एरिया वन अंतर्गत मुराईडीह में संचालित माइनोप भूमिगत खदान में स्थानीयता के आधार पर नियोजन की मांग को लेकर महागठबंधन समर्थित दलों की ओर से संयुक्त रूप से धरना दिया जा रहा है. इस सप्ताहव्यापी धरना का रविवार को आखरी दिन था.
इस बीच धरनार्थियों का बाघमारा बीडीओ की मध्यक्षता में बीसीसीएल प्रबंधन और माइनोप कंपनी के साथ वार्ता भी हुई थी. लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बनने पर वार्ता विफल रही थी और आक्रोशित धरनार्थी पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 14 दिसंबर से कंपनी का चक्का जाम करने का फैसला लिया था. इसी को लेकर जिला प्रशासन धनबाद एसडीओ की ओर से माइनोप कंपनी के परिक्षेत्र में धारा 144 शाम से ही लगा दी गई है.