धनबाद:साल 2017 में होमगार्ड बहाली की परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों ने जॉइनिंग की मांग को लेकर गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने ट्रेनिंग लिस्ट निकालने में टालमटोल करने का आरोप लगाते हुए विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सफल अभ्यार्थी पिछले दो साल से धनबाद से लेकर रांची होमगार्ड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि विभाग जॉइनिंग के लिए टालमटोल कर रहा है. धनबाद होमगार्ड कार्यालय ने जानकारी दी थी कि ट्रेनिंग के लिए सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट रांची मुख्यालय भेज दी गई है, मुख्यालय का आदेश मिलने के बाद सभी को ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा, लेकिन राज्य मुख्यालय से पता चला कि धनबाद कार्यालय से कोई भी लिस्ट अबतक रांची होमगार्ड कार्यलय को नहीं भेजी गई है. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर लिस्ट रांची मुख्यालय नहीं भेजे जाने के बाद भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.