धनबाद:जेल में बंद शूटर अमन सिंह (Shooter Aman Singh) के नाम पर रंगदारी ( Extortion) मांगने का सिलसिला थम नहीं रहा है. दो हफ्ते के अंदर चौथा ऐसा मामला सामने आया है जिसमें अमन सिंह के गुर्गों ने रंगदारी की मांग की है. रंगदारी न देने पर परिणाम भुगतने की भी धमकी दी है. एक हफ्ते पहले बाघमारा के पंचायत समिति सदस्य मो. इजराफिल उर्फ लाला को व्हाट्सएप कॉल के जरिए एक फॉर्च्यूनर की कीमत और 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई थी. रंगदारी मांगने वाले ने खुद को अमन सिंह का भाई छोटू सिंह बताया था. अब उसी छोटू सिंह ने कोल व्यवसायी प्रमोद सिंह को 50 लाख की रंगदारी अमन सिंह को पहुंचाने के लिए धमकया है. इस मामले में भी एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस महज कार्रवाई का आश्वासन ही दे रही है.
ये भी पढ़ें- शूटर अमन सिंह के नाम पर डेको कंपनी के अधिकारी से रंगदारी में मांगी फॉर्च्यूनर, कहा-मरना तुम्हें था लाला खान मर गया
50 लाख रंगदारी की मांग
व्यवसायी प्रमोद सिंह के मुताबिक उनके व्हाट्सएप (WhatsApp) नंबर पर एक कॉल आया. जिसमें छोटू सिंह नाम के शख्स ने अमन सिंह को 50 लाख रंगदारी पहुंचाने को लेकर धमकी दी है. उनके मुताबिक 22 मई को भी उनके पास ऐसा ही एक फोन आया था जिसमें रंगदारी की मांग की गई थी. प्रमोद सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाया कि लगातार मिल रही धमकी के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने बताया कि वे पहले भी पुलिस से शिकायत कर जान माल की रक्षा की गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों को मनोबल बढ़ा हुआ है और वे लगातार धमकी दे रहे हैं.
क्या कह रही है पुलिस?