झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमीन कारोबारी के हत्यारों की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी, विरोध में परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च

धनबाद में जमीन कारोबारी शहजादा खान हत्याकांड मामले को 10 दिन बीत चुके हैं. इसके बावजूद अभी तक इस हत्याकांड में शामिल किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इसे लेकर मृतक के परिजनों ने कैंडल मार्च निकाला और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई.

Demand for arrest of land trader's Shahzada Khan killers in Dhanbad
मृतक शहजादा खान के परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च

By

Published : Feb 21, 2021, 10:43 PM IST

धनबाद:जमीन कारोबारी शहजादा खान हत्याकांड मामले को 10 दिन बीत चुके हैं. इसके बावजूद अभी तक इस हत्याकांड में शामिल किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ऐसे में परिजनों में असंतोष व्याप्त है. इसको लेकर रविवार को कैंडल मार्च निकाला गया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गई.

ये भी पढ़ें-मां ने गला दबाकर की बेटे की हत्या, इलाके में सनसनी

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

जमीन कारोबारी शहजादा खान हत्याकांड मामले को लेकर रविवार को धनबाद के आजाद नगर भूली से आरा मोड़ तक शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान मृतक के परिजनों के अलावा भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. मृतक के परिजनों ने पुलिस से मांग की कि हत्यारों को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार करे, ताकि अपराधियों में पुलिस का खौफ दिखे और पीड़ित परिवार को न्याय मिले. लोगों ने कहा कि अगर पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार करने में सफल नहीं होती है तो आने वाले वक्त में पुलिस के वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details