धनबाद: प्राइवेट अस्पतालों में मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पैसे के लिए प्राइवेट अस्पताल मरीजों के जीवन के साथ खेल रही है. बता दें कि धनबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में आज एक प्रसूता की मौत हो गई. वहीं, मौत के बाद परिजनों ने जमकर बबाल किया, साथ ही अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की. इस घटना में अस्पताल के एक कर्मचारी की पैर टूट गई.
धनबाद के प्राइवेट अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों ने जमकर की तोड़फोड़ - धनबाद न्यूज
धनवाद के एक प्राइवेट अस्पताल में एक प्रसूता की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने जमकर बबाल किया, साथ ही अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की.
जानकारी के अनुशार, प्रसूता को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उसकी हालत बिगड़ने के बाद जिले के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया. फिर उस अस्पताल से उसे बंगाल रेफर कर दिया गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा, तोड़फोड़ और कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की. जिससे अस्पताल के एक कर्मचारी की पैर भी टूट गई. घटनाक्रम की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.