धनबाद/निरसा: मैथन थाना क्षेत्र अंतर्गत मैथन सिरामिक्स लिमिटेड में काम करने के दौरान एक मजदूर मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कारखाना के मुख्य द्वार पर हंगामा कर मुआवजे की मांग की.
बताया जा रहा है कि समसुद्दीन मशीन की सफाई कर रहा था इसी दौरान किसी ने मशीन की स्विच ऑन कर दी जिससे यह दुर्घटना घट गई, जिसके बाद आनन-फानन में प्रबंधन द्वारा उसे चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.