झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, ग्रामीणों के साथ परिजनों ने किया हंगामा - ईटीवी झारखंड न्यूज

मैथन में सिरामिक्स लिमिटेड में काम करने के दौरान एक मजदूर मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कारखाना के मुख्य द्वार पर हंगामा कर मुआवजे की मांग की. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार और ग्रमीणों को शांत करवाया और मुआवजे दिलवाने का भरोसा दिलाया.

दर्दनाक हादसे में मजदूर की मौत

By

Published : Jun 18, 2019, 1:58 PM IST

धनबाद/निरसा: मैथन थाना क्षेत्र अंतर्गत मैथन सिरामिक्स लिमिटेड में काम करने के दौरान एक मजदूर मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कारखाना के मुख्य द्वार पर हंगामा कर मुआवजे की मांग की.

दर्दनाक हादसे में मजदूर की मौत

बताया जा रहा है कि समसुद्दीन मशीन की सफाई कर रहा था इसी दौरान किसी ने मशीन की स्विच ऑन कर दी जिससे यह दुर्घटना घट गई, जिसके बाद आनन-फानन में प्रबंधन द्वारा उसे चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

स्थानीय लोगों ने शव के साथ प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर मुआवजे की मांग की, वहीं मैथन पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार और ग्रमीणों को शांत करवाया और मुआवजे दिलवाने का भरोसा दिलाया. समसुद्दीन शिवलीवाडी, अली मोहल्ले के रहने वाला था.

निरसा विधानसभा में ऐसे कई कल कारखाने हैं, जहां सुरक्षा के नाम पर महज मजदूरों को छला जा रहा है, लेकिन सुरक्षा प्रदान नहीं की जा रही है, जिसका खामियाजा समसुद्दीन जैसे मजदूर मौत की आगोश में सोने को विवश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details