धनबादः राजगंज में शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - धनबाद में सड़क पर मिला शव
धनबाद के बेलाईटांड़ में एक व्यक्ति के शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान धावाचिता निवासी टिंकू महतो के रूप में की गई. वह शनिवार की शाम अपना बाइक लेकर निकला था लेकिन वह रात अपने घर वापस नही पहुंचा. रविवार को सड़क किनारे उसके पड़े होने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे.
धनबाद: जिले के राजगंज थाना के बेलाईटांड के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के धावाचिता निवासी टिंकू महतो के रूप में की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
धनबाद जिले के राजगंज थाना अंतर्गत बोलाईटांड के समीप 35 वर्षीय व्यक्ति केा शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान धावाचिता निवासी टिंकू महतो के रूप में की गई. वह शनिवार की शाम अपना बाइक लेकर निकला था लेकिन वह रात अपने घर वापस नही पहुंचा. रविवार को सड़क किनारे उसके पड़े होने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद परिजन उसके शव को लेकर घर पहुंचे. वहीं मृतक के गले और आंख में चोट का निशान पाया गया. जबकि बाइक भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मिली. घटना की सूचना मिलते ही राजगंज थानेदार चंदन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंंचे और मामले की जानकारी ली. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया. व्यक्ति मजदूरी करता था और वह बेलाईटांड में हमेशा शराब पीने जाया करता था. उसके दो छोटे छोटे बच्चे है. थानेदार चंदन कुमार ने बताया की मृतक के परिजनों की ओर से मौत के संबंध में किसी पर आरोप नही लगाया गया है. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है.