धनबाद: कतरास के रहेनवाले 45 वर्षीय मुकेश सिंह का शव क्षत विक्षत अवस्था में रामकनाली ओपी के पास की नदी से बरामद किया गया है. मौके से मुकेश की बाइक भी बरामद की गई है. पिछले 8 दिनों से वह लापता था. परिजनों ने थाना में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.
धनबाद में एक युवक का शव बरामद, 8 दिनों से था लापता - मुकेश सिंह का शव
धनबाद के रामकनाली ओपी के पास नदी से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मुकेश पिछले आठ दिनों से लापता था. उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी. मुकेश का शव मिलने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस प्रशासन के परिजनों को लाख समझाने के बाद हंगामा शांत हुआ.
इसे भी पढ़ें: धनबाद: बोरे में बंद एक महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
शव को नदी से बाहर निकालते ही परिजनों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया. कई घंटे तक शव पड़ा रहा. बाद में सीओ राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया गया, जिसके बाद हंगामा शांत हुआ. परिजनों ने कहा कि मुकेश की मौत किसी दुर्घटना के कारण नहीं हुई है, बल्कि उसकी हत्या की गई है. वहीं कतरास थाना के इंस्पेक्टर भिखारी राम ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.