झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Dhanbad: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Dhanbad news

धनबाद में युवक का शव मिलने (Dead body of young man) से इलाके में सनसनी है. सरायढेला थाना क्षेत्र में एक पेड़ से लटका शव मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इधर घटना को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

Dead body of young man found in Dhanbad
धनबाद

By

Published : Jul 26, 2022, 12:18 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 1:42 PM IST

धनबादः जिला में सरायढेला थाना क्षेत्र के बापूनगर में मंगलवार की अहले सुबह एक 25 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता (body of young man found) हुआ पाया गया. इसकी जानकारी होने के बाद इलाके में सनसनी है. घटना की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के द्वारा शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के परिजनों ने घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Dumka: बंद क्रशर कार्यालय से युवक का शव बरामद, मौके पर मिली जहर की शीशी


श्वेता विहार कॉलोनी बापूनगर के पास मंगलवार की सुबह सागर हाड़ी (25 वर्ष) नामक युवक का शव झाड़ियों की झुरमुट में एक पेड़ से लटका हुआ मिला. शव तार के सहारे पेड़ की एक टहनी से लटका हुआ था. वहीं पास में शराब की कुछ खाली बोतलें भी देखी गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था, शव की स्थिति को देखकर यह सुनियोजित हत्या प्रतीत होता है. ऐसे में पुलिस को जांच करनी चाहिए कि आखिर किन लोगों ने सागर की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया है. वहीं पेड़ से लटके शव को देखे जाने के बाद आसपास के काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. मृतक सागर हाड़ी कार्मिक नगर का रहने वाला बताया जाता है.

देखें पूरी खबर

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पूर्व में भी इसी स्थान पर एक शव लटकता हुआ पाया गया था. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की सच्चाई पता लग पाएगा. हालांकि शव जिस अवस्था में पाया गया है, उससे हत्या की बात (murder in Dhanbad) से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस बात की चर्चा स्थानीय लोगों में जोरों पर है.

Last Updated : Jul 26, 2022, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details