धनबाद: केंदुआडीह थाना क्षेत्र के खैरा बाबू बासा निवासी 26 वर्षीय मुन्ना वर्मा का शव संदिग्ध अवस्था में उसके कमरे में पड़ा मिला है. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात बुधवार को सुबह जब मुन्ना देर सुबह तक नहीं जगा. जब मुन्ना की पत्नी ने उसे उठाने गई तो वह नहीं उठा. मुन्ना के पिता ओम प्रकाश वर्मा की मानें तो मुन्ना की पत्नी ने उन्हें फोन कर बताया कि वह अपने कमरे में अचेत अवस्था मे पड़ा हुआ है. मुन्ना की पत्नी के द्वारा ही अन्य लोगों को भी सूचना दी गई. जिसके बाद मुन्ना को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मुन्ना को मृत घोषित कर दिया.