झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: संदिग्ध अवस्था में कमरे में मिला युवक का शव

धनबाद के खैरा बाबू बासा में एक व्यक्ति का उसके घर से संदिग्ध अवस्था में शव मिला. सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक व्यक्ति शराब का आदि था. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है

मृतक के परिजन

By

Published : Aug 22, 2019, 6:28 AM IST

धनबाद: केंदुआडीह थाना क्षेत्र के खैरा बाबू बासा निवासी 26 वर्षीय मुन्ना वर्मा का शव संदिग्ध अवस्था में उसके कमरे में पड़ा मिला है. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात बुधवार को सुबह जब मुन्ना देर सुबह तक नहीं जगा. जब मुन्ना की पत्नी ने उसे उठाने गई तो वह नहीं उठा. मुन्ना के पिता ओम प्रकाश वर्मा की मानें तो मुन्ना की पत्नी ने उन्हें फोन कर बताया कि वह अपने कमरे में अचेत अवस्था मे पड़ा हुआ है. मुन्ना की पत्नी के द्वारा ही अन्य लोगों को भी सूचना दी गई. जिसके बाद मुन्ना को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मुन्ना को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:- ETV BHARAT IMPACT: पारा शिक्षक रामेश्वर यादव हुआ बर्खास्त, रसोईया के साथ हुई थी मारपीट

वहीं पिता ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि मनसा पूजा के दौरान मुन्ना काफी शराब पी रखा था. मुन्ना अपनी पत्नी के साथ अपने माता-पिता से अलग रहता था. फिलहाल, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details