झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः विवाहिता का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Woman body recovered in Dhanbad

धनबाद में एक विवाहित महिला का शव लमच्चो ब्रिज की दामोदर नदी से बरामद किया गया. मृतका की पहचान पूनम देवी के रूप में की गई. मृतका के परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

हत्या
हत्या

By

Published : Apr 8, 2021, 10:57 PM IST

धनबादः शहर में एक विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार महुदा थाना क्षेत्र के तेलमच्चो ब्रिज की दामोदर नदी से विवाहिता पूनम देवी का शव पाया गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को नदी से उठाकर ऊपर रखवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ले जा रही थी.

यह भी पढ़ेंःराजधानी रांची के लोग बेपरवाह, ईटीवी भारत की टीम ने कई जगहों पर किया रियलिटी चेक

सूचना मिलने के बाद परिजनों ने कपूरिया ओपी क्षेत्र में शव को पोस्टमार्टम में ले जाने से पुलिस को रोक दिया. परिजन काफी आक्रोशित नजर आए. मृतका के पति विजय रजक एवं ससुराल वालो पर हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की.

बाघमारा के माटिगढ़ा के रहने वाले मृतका के पिता अर्जुन रजक ने बताया कि दो साल पहले ही बोकारो के नावाडीह के रहने वाले विजय रजक से पूनम की शादी रीति रिवाज से की थी.

शादी के बाद से ही पति व ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित किया करते थे. पति व ससुराल वालो के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अविलंब सभी की गिरफ्तार करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details