झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: बिरसा मुंडा हरित ग्राम योजना के तहत प्रवासियों को मिलेगा रोजगार, DDC ने की समीक्षा बैठक

बिरसा मुंडा हरित ग्राम योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की दिशा में धनबाद जिला प्रशासन जुट गया है. इसको लेकर बाघमारा के जिला सभागार में डीडीसी बालकिशुन मुंडा ने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए. बाघमारा बिरसा मुंडा हरित ग्राम योजना के तहत मजदूरों को मिलेगा रोजगार

DDC reviews meeting with officials in dhanbad
समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 12, 2020, 3:28 PM IST

धनबाद: बिरसा मुंडा हरित ग्राम योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की दिशा में जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है. इसको लेकर शुक्रवार को बाघमारा के जिला सभागार में डीडीसी बालकिशुन मुंडा ने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

डीडीसी ने दी जानकारी

समीक्षा बैठक में डीडीसी के अलावा डीआरडीए निदेशक संजय भगत और बीडीओ रिंकु कुमारी भी उपस्थित रहीं. इस दौरान मनरेगा योजना सहित अन्य विकास योजनाओं पर चर्चा की गई. बैठक में उपस्थित पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों को डीडीसी ने निर्देश दिया कि बिरसा मुंडा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी और फलदार वृक्ष लगवाना है. इस योजना को धरातल पर उतारने हुए करीब 135 एकड़ जमीन पर फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है. इसको लेकर उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इस कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें- बाल मजदूरी में सिसकती जिंदगी को झारखंड की चंपा दिखा रही रोशनी, डायना अवार्ड से हो चुकी है सम्मानित

बता दें कि मनरेगा में प्रतिदिन पंचायत स्तर पर 250 से 300 मजदूरों को काम मिले, इसको लेकर बैठक में डीडीसी ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया है. साथ ही प्रवासी मजदूरों को जॉब कार्ड और रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया है. प्रवासी मजदूरों को उनकी योग्यता के अनुसार काम उपलब्ध कराया जायेगा. प्रत्येक गांव में 5 योजना चालू हालत में रहना चाहिए. डीडीसी ने कहा कि बिरसा मुंडा हरित क्रांति, प्रवासी मजदूरों को जॉब कार्ड, रोजगार उपलब्ध, योग्यता के अनुसार प्रवासियों को काम देने को लेकर समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सभी काम निर्धारित योजनाओं के अनुसार तय तिथि पर पूरा करने का लक्ष्य दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details