धनबाद: बिरसा मुंडा हरित ग्राम योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की दिशा में जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है. इसको लेकर शुक्रवार को बाघमारा के जिला सभागार में डीडीसी बालकिशुन मुंडा ने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
समीक्षा बैठक में डीडीसी के अलावा डीआरडीए निदेशक संजय भगत और बीडीओ रिंकु कुमारी भी उपस्थित रहीं. इस दौरान मनरेगा योजना सहित अन्य विकास योजनाओं पर चर्चा की गई. बैठक में उपस्थित पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों को डीडीसी ने निर्देश दिया कि बिरसा मुंडा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी और फलदार वृक्ष लगवाना है. इस योजना को धरातल पर उतारने हुए करीब 135 एकड़ जमीन पर फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है. इसको लेकर उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इस कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.