धनबाद: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने समाहरणालय के सभागार में समीक्षा बैठक की. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि संभवत अगले वर्ष से जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू होगा. इसके लिए जिला प्रशासन को पहले से ही सारी तैयारियों को पूरा कर लेना है. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सर्किट हाउस में कोविड-19 वार रूम की तरह ही एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा. कंट्रोल रूम में प्रभारी को प्रतिनियुक्त किया जाएगा, जो पूरी प्रक्रिया की सतत निगरानी करेंगे.
दिया जाएगा बेहतरीन प्रशिक्षण
उपायुक्त ने कहा कि वैक्सीन लगाने वालों की पूरी सूची तैयार कर उन्हें बेहतरीन प्रशिक्षण दिया जाएगा. सभी एमओआईसी अपने-अपने प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक निजी एवं सरकारी संस्थानों में कार्यरत नर्स को वैक्सीन लगाने का प्रशिक्षण देंगे. वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित पीएमसीएच एवं सदर अस्पताल में सभी बुनियादी संरचनाओं को दुरुस्त रखने, रेफ्रिजरेशन, आइस पैक, आइईसी प्लान, एएफआइ मेनेजमेंट, लॉजिस्टिक इत्यादि की फूलप्रूफ व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
धनबाद: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए DC ने शुरू की तैयारी, अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश - धनबाद डीसी उमा शंकर सिंह
धनबाद जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा को लेकर डीसी ने समाहरणालय के सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया. जहां उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए.
डीसी ने की समीक्षा बैठक
इसे भी पढ़ें-धनबाद में किसान पंचायत का आयोजन, पूर्व सांसद ने कहा- कांग्रेस कर रही बंटवारे की राजनीति
ये लोग रहे मौजूद
बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) चंदन कुमार, सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास, डब्ल्यूएचओ के डॉ. अमित तिवारी, डॉ. विकास कुमार राणा, डॉ. अभिषेक कुमार राणा, राजकुमार सिंह, डॉ. एसएम जफरुल्लाह, डीएमएफटी ऑफिसर शुभम सिंघल, नितिन कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे.