झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का DC ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

धनबाद में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त उमाशंकर सिंह अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर दिशा-निर्देश दे रहे हैं. इस बार कोरोना काल के मद्देनजर कई कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है. उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) का निरीक्षण किया.

DC inspects ground for preparations of Independence Day in dhanbad
DC inspects ground for preparations of Independence Day in dhanbad

By

Published : Aug 10, 2020, 7:15 PM IST

धनबाद: स्वतंत्रता दिवस काे लेकर प्रशासनिक तैयारियां जाेराें पर हैं. सोमवार को उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) का निरीक्षण किया. स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त उमा शंकर सिंह अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर दिशा-निर्देश दे रहे हैं.

इस बार कोरोना काल के मद्देनजर कई कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है. इसके साथ ही जिस जगह कार्यक्रम का आयोजन होना है उस जगह की साफ-सफाई कराई जा रही है, जिसके बाद सेनेटाइज भी कराया जाएगा. सोमवार को गोल्फ ग्राउंड के निरीक्षण के क्रम में डीसी ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने गोल्फ ग्राउंड का समतलीकरण करने, दर्शक दीर्घा में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मार्किंग करने, साफ-सफाई करने और संपूर्ण गोल्फ ग्राउंड को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें- रक्षा मंत्री आज करेंगे आत्मनिर्भर भारत सप्ताह की शुरुआत

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर इस बार का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में काफी कुछ बदलाव किया गया है. इसे लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों में बिना बच्चों के ही झंडारोहण किया जाएगा.

उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर आयोजित बैठक में कहा है कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह गोल्फ ग्राउंड (रणधीर वर्मा स्टेडियम) में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित भी किया जाएगा.

समारोह में सीमित संख्या में लोगों का प्रवेश दिया जाएगा. आगंतुकों के लिए शारीरिक दूरी का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य होगा. मुख्य समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग यू-ट्यूब पर की जाएगी. इस मौके पर उप विकास आयुक्त डीके दास, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम, निदेशक डीआरडीए संजय कुमार भगत, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था मुकेश कुमार, नजारत उप समाहर्ता अनुज बांडो, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद अनीश और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details