धनबादः उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने समाहरणालय के सभागार में डीएमएफटी फंड से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की वित्तीय और भौतिक प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने हर 15 दिनों में डीएमएफटी योजनाओं की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया.
कंपलीशन सर्टिफिकेट अवश्य करें जमा
उपायुक्त ने पेयजल और स्वच्छता, रेलवे, नगर निगम, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, जुडको की पेयजल योजना, माडा, पीएचईडी सहित डीएमएफटी फंड से ली गई सभी योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि नई योजना लेने से पहले उसकी व्यवहार्यता विश्लेषण (फिजीबिलिटी एनालिसिस), कितने लोगों को योजना का लाभ मिलेगा सहित अन्य बिंदुओं पर विशेष ध्यान दें. साथ ही योजना पूरी होने पर उसका कंपलीशन सर्टिफिकेट अवश्य जमा करें.
धनबादः DC ने की DMFT निधि से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा, दिए जरूरी निर्देश - धनबाद में डीएमएफटी निधि से क्रियान्वित योजनाएं
धनबाद में मंगलवार को उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने डीएमएफटी फंड से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की वित्तीय और भौतिक प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने योजना पूरी होने पर उसका कंपलीशन सर्टिफिकेट अवश्य जमा करने के निर्देश दिए.
योजनाओं की समीक्षा
इसे भी पढ़ें-देवघर के इस गांव की नरक सी है हालत, सड़कों से होती हुई लोगों के घर में पहुंच जाती है गंदगी
बैठक में मौजूद लोग
बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार, निदेशक डीआरडीए संजय कुमार भगत, डीएमएफटी प्रोजेक्ट ऑफिसर नितिन कुमार, संदीप कुमार, आशा रोजलीन कुजूर, जुडको के विभूति कुमार सहित अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.