धनबादःशनिवार को उपायुक्त उमाशंकर की अध्यक्षता में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज (एसएनएमएमसीएच) के वरीय अधिकारियों के साथ कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक आयोजित की गई. दो घंटे चली इस मैराथन बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
धनबादः SNMMCH में मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, DC ने बैठक लेकर दिए ये निर्देश - एसएनएमएमसीएच के वरीय अधिकारियों की बैठक
धनबाद में उपायुक्त उमाशंकर की अध्यक्षता में एसएनएमएमसीएच के वरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई संसाधनों का सदुपयोग करते हुए बेहतर से बेहतर करने पर विशेष चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें-SNMMCH में इलाज के लिए भटक रहे मरीज, डॉक्टरों के चैंबर तक नहीं पहुंच पाते
उपायुक्त ने बताया अगले 15 दिनों के भीतर एसएनएमएमसीएच का ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा, स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सफाई व्यवस्था, विधि व्यवस्था, सुरक्षा, बेसिक सुविधा और व्यवस्था को उम्दा करने के लिए पांच अलग- अलग कमेटियां बनाई गईं हैं. कमेटी में सभी वरीय पदाधिकारी शामिल है, एक टीम भावना के साथ अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया है.
वहीं बैठक में राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए संसाधनों का सदुपयोग करते हुए बेहतर से बेहतर करने पर विशेष चर्चा हुई है. जिला प्रशासन की तरफ से अस्पताल प्रबंधन को यह भी आश्वस्त कराया गया है कि फंड की कमी को पूरा करने के लिए जिलास्तर पर डीएमएफटी, सीएसआर फंड से राशि उपलब्ध करायी जाएगी.