झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में डीसी की अच्छी पहल, लॉकडाउन तक बच्चों की फीस माफ करने के लिए प्रधानाचार्यों से की अपील - jharkhand news

पूरे देश में 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में धनबाद में उपायुक्त अमित कुमार ने जिले के सभी विद्यालय के प्राचार्य को लॉकडाउन की अवधि में छात्र-छात्राओं की स्कूल और बस फीस को माफ करने का अनुरोध किया है.

DC appeals to principals to waive children's fees till lockdown
लॉकडाउन तक बच्चों की फीस माफ करने के लिए प्रधानाचार्यों से की अपील

By

Published : Apr 13, 2020, 10:21 PM IST

धनबाद: उपायुक्त अमित कुमार ने कहा है कि कोविड-19 के कारण सभी लोगों को किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिले में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं गरीब परिवार से आते हैं और उनके अभिभावक छोटी-मोटी नौकरी कर अपने बच्चों को पढ़ाते हैं. उन्होंने सभी प्राचार्य और प्राचार्या से अनुरोध किया है कि इस कठिन परिस्थिति में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से लॉकडाउन या विद्यालय बंद की अवधि की मासिक फीस पूरी तरह से माफ करें.

इसके साथ ही उपायुक्त ने विद्यालय बंद रहने की पूरी अवधि तक बस की फीस भी माफ करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने छात्रों के हित में पढ़ाई सामग्री को वीडियो पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के रूप में अभिभावकों और छात्रों को व्हाट्सएप या ईमेल के जरिए उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details