झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

DC और विधायक ने की प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत, साढ़े 4 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य - डीसी अमित कुमार

धनबाद में भी पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई. अभियान की शुरुआत विधायक राज सिन्हा और डीसी अमित कुमार ने बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की.

DC and MLA start plus polio campaign in Dhanbad
विधायक राज सिन्हा

By

Published : Jan 19, 2020, 1:44 PM IST

धनबाद: देशव्यापी पल्स पोलियो अभियान के तहत धनबाद में भी इस अभियान की शुरुआत रविवार को की गई. विधायक राज सिन्हा और डीसी अमित कुमार ने बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत करीब साढ़े चार लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

देखें पूरी खबर
वहीं, 19 से 21 जनवरी तक जिले भर में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जाना है. आज बूथ डे के अवसर पर 80% बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है. 20 और 21 जनवरी को घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी. अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलेभर में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था.

ये भी देखें-छह महीने से गायब युवक का क्षत विक्षत शव बरामद, दो गिरफ्तार, 3 फरार

5 साल तक के 4लाख 23हजार 3सौ 84 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए 1979 बूथ बनाए गए हैं. हर बूथ में 4 वैक्सीनेटर की तैनाती की गई है. विधायक राज सिन्हा और उपायुक्त अमित कुमार ने अभियान में शत-प्रतिशत बच्चों को खुराक पिलाकर देश को पोलियो मुक्त बनाए रखने की बात कही है.

जिला प्रशासन की ओर से पल्स पोलियो अभियान को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है, लेकिन इसके लिए आम लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है. लोगों को चाहिए कि वो बूथों पर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details