धनबाद: जिला में अलकडीहा ओपी क्षेत्र के सुरूंगा तालाब के पास फायरिंग की घटना सामने आई. यहां राशन दुकानदार संतोष सिंह के घर अचानक से हथियार के साथ कई अपराधी घुस आए और जमकर उत्पात मचाया.
डकैतों ने दुकानदार को मारी गोली, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती
11:33 April 25
परिजनों ने दिलेरी दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ा
ये भी पढ़े- घाटशिलाः आपसी विवाद में पत्नी की हत्या, पति ने भी खाया जहर
दुकानदार संतोष सिंह जब उठे तो अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. संतोष के दाहिने जांघ में गोली लगी है. इस दौरान अपराधियों ने कई राउंड गोलियां चलाई. इसके बावजूद संतोष और उसके परिजनों ने दिलेरी दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. संतोष का इलाज SNMMCH अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलने के बाद सिंदरी एसडीपीओ अजित कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं.
50 हजार की संपत्ति ले जाने में कामयाब रहे अपराधी
संतोष सिंह ने बताया कि रात करीब 1 बजे मैं जैसे ही नींद से जागा, तो देखा कि करीब 7 अपराधी घर के अंदर घुसकर सामान निकाल रहे हैं. अपराधियों की नजर संतोष पर पड़ते ही उन्होंने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. संतोष ने बताया कि 4 अपराधी घर के बाहर खड़े थे. अपराधी करीब 50 हजार की संपत्ति ले जाने में कामयाब रहे. इस मामले को लेकर एसडीपीओ ने बताया कि मौके से एक खोखा बरामद किया गया है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.