झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में साइबर अपराधियों का 'वर्चस्व' कायम! CSP सेंटर खोलने के नाम पर ठगी - Cybercriminals cheated Dhanbad youth

झारखंड में साइबर अपराध के सबसे ज्यादा मामले दर्ज होते है. वहीं, रविवार को बाघमारा के एक युवक ने साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. युवक से सीएसपी सेंटर खोलने के नाम पर हजारों की ठगी की गई. जिसके बाद युवक ने थाना में मामला दर्ज किया. जिसके बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार झा ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है.

बाघमारा थाना

By

Published : Nov 17, 2019, 9:13 PM IST

धनबाद: झारखंड साइबर अपराधियों का गढ़ कहा जाता है. बाघमारा बाजार के रहने वाले युवक शुभम कुमार साव से सीएसपी सेंटर खुलवाने के नाम पर 40 हजार रुपये की ठगी करने का मामला रविवार को सामने आया है. मामले में भुक्तभोगी युवक ने बाघमारा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी संतोष कुमार झा ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है.

देखें पूरी खबर

बाघमारा थाना को दिए लिखित शिकायत में भुक्तभोगी युवक ने बताया कि ऑक्सीजन सर्विस इंटरप्राइजेज नाम के कंपनी ने ठगी की है. युवक ने उस कंपनी में अपना आवेदन सीएसपी लेने के लिए किया था.

ये भी देखें- पूर्व विधायक थाम सकते हैं JVM का दामन, पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

कई बार दिए पैसे
विशाल उससे मोबाइल से बात करता था. विशाल ने युवक को पहले 15 हजार 800 रुपये जमा कराने की बात कही. जिसके बाद उसे सीएसपी आईडी, पासवर्ड, लेपटॉप सहित अन्य सामान और कंपनी का बैनर दिया जाएगा. 26 और 30 सितंबर को पहले तीन हजार और फिर सात हजार कंपनी के खाते में जमा कर दिया, लेकिन युवक को कुछ नहीं दिया गया.

कर्मचारी ने मांगे थे एक लाख रुपये
कंपनी के कर्मचारी ने कहा कि सीएसपी के लिए ओडी खाता खुलवाना होगा जिसका लिमिट एक लाख रुपये होता है. जिसमें पचास हजार युवक को देना होगा बाकी पचास हजार कंपनी देगी. कंपनी के कर्मचारी ने बहुत विश्वास दिलाया कि कंपनी कुछ गलत नहीं करेगी, अगर कुछ गलत होगा तो कंपनी उस पर कार्रवाई करेगी.

ये भी देखें- JMM ने काटा पौलुस सुरीन का टिकट, तोरपा से सुदीप गुड़िया होंगे प्रत्याशी

फोन नहीं उठा रहा कर्मचारी
कर्मचारी ने युवक से कहा कि 30 हजार जमा करें बाकी 20 हजार वह खुद से जमा कर देगा. कर्मचारी के कहने पर युवक ने एक अक्टूबर को कंपनी के खाते में 30 हजार जमा करा दिए. पैसा जमा करने के बाद जब विशाल ने रूपराव को फोन किया तो कर्मचारी कॉल नहीं उठा रहा है. कई बार फोन करने पर भी जब उसने फोन नहीं उठाया तो विशाल ने ठगे जाने की शिकायत थाने में की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details