धनबाद:साइबर थाना की पुलिस ने गुरुवार को 20 वर्षीय विशाल दोरजी नाम के एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. ये साइबर अपराधी झरिया स्थित इंडसइंड बैंक के एटीएम से फर्जी तरीके से पैसे की निकासी कर रहा था. इस दौरान निकासी के 14 हजार रुपए के साथ पुलिस ने उसे धर दबोचा गया.
धनबाद: रंगेहाथों गिरफ्तार हुआ साइबर अपराधी, जामताड़ा गिरोह से है कनेक्शन
धनबाद के झरिया से गुरुवार को साइबर पुलिस ने एक साइबर अपराधी को रंगे हाथ पकड़ा है. साइबर थाना प्रभारी नवीन राय के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार को एक साथ धनबाद के कई स्थानों की निगरानी करते हुए सर्च अभियान चलाया है. इस दौरान झरिया स्थित इंडसइंड बैंक के एटीएम से 14 हजार रुपए के साथ एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन क्लास को निशाना बना रहे साइबर अपराधी, रहें सावधान
पुलिस ने साइबर अपराधी विशाल दोरजी के पास से निकासी के रुपए और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. मोबाइल में संदिग्ध डाटा पाया गया है. गिरफ्तार अपराधी एक संगठित अपराध गिरोह का हिस्सा है, जो आईटी सुविधायुक्त एटीएम से कार्डलेस ट्रांजेक्शन के जरिए साइबर क्राइम करता है. गिरफ्तार अपराधी के तार जामताड़ा से जुड़ा है. अन्य साथियों की तालाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें कि आम लोग लगातार ऑनलाइन ठगी और फोन के जरिए उनके खाते से पैसों की निकासी की शिकायत लगातार आ रही है. लेकिन ने भी मोर्चाबंदी करते हुए ऐसे साइबर अपराधियों पर लगातार नकेल कस रही है.