धनबाद: बुधवार की रात एक सनकी ग्राहक ने दुकानदार को ब्लेड मारकर जख्मी कर दिया. घटना बेलगड़िया टाउनशिप में शिव मंदिर के सामने की है. ग्राहक नशे में था. नशे की हालत में उसने इस घटना को अंजाम दिया.
धनबादः सनकी ग्राहक की करतूत, दुकानदार ने सामान के मांगे पैसे तो कर दिया हमला - jharkhand
सामान के पैसे मांगने पर एक सनकी ग्राहक ने दुकानदार को ब्लेड मार दिया. जख्मी अवस्था में दुकानदार को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी फरार है.
घायल का इलाज करते डॉक्टर
बताया जा रहा है कि नशे की हालत में आरोपी कातिया भुंइया दुकान में कुछ सामान खरीदने आया था. सामान लेने के बाद जब दुकानदार ने उससे पैसे मांगे तो वह बहस करने लगा. इसी बीच उसने दुकानदार पर ब्लेड से वार कर दिया. जिसमें दुकानदार राजू निषाद जख्मी हो गया.
घटना के बाद दुकान में लोगों की भीड़ जमा हो गई. तब तक आरोपी फरार हो चुका था. हालांकि चोट इतनी गहरी नहीं थी. लोगों ने जख्मी दुकानदार को पीएमसीएच में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.