झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः कोरोना के बावजूद बैंक में लग रही भीड़, ऑनलाइन बैकिंग वाले खाताधरक हैं कम

धनबाद के बैंकों में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जिससे कोरोना फैलने का खतरा मंडरा रहा है. सुबह 11 से 12 बजे के बीच लोगों की अधिक संख्या देखी जाती है.

crowd-of-people-in-banks-during-covid-in-dhanbad
बैंक में लग रही भीड़

By

Published : May 15, 2021, 8:22 AM IST

धनबादः कोरोना की दूसरी लहर पिछले साल से ज्यादा घातक साबित हो रही है. पूरे देश के साथ-साथ झारखंड भी इसकी जद में है. जिले की बैंकों में इस बढ़ते संक्रमण को लेकर डर तो है, लेकिन फिर भी लोगों को जरूरी कार्यों के लिए बैंक पहुंचना ही पड़ता है. ऑनलाइन बैंकिंग करने वालों की संख्या कम है. खास कर ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में ऑनलाइन बैंकिंग कार्य कम ही लोग कर रहे हैं. जिसकी वजह से बैंक में भीड़ उमड़ पड़ती ही.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-कोरोना का डर फिर भी घर से बाहर, बोकारो में बैंक के बाहर पैसे निकालने के लिए कतार

धनबाद के डुमरा एसबीआई शाखा, बैंक ऑफ इंडिया शाखा सहित अन्य बैंकों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. सुबह 11 से 12 बजे के बीच लोगों की संख्या अधिक देखी जा रही. वहीं बैंक पहुंच रहे खाताधारक ने बताया कि संक्रमण का डर उन लोगों को भी है, लेकिन बैंक की कार्यप्रणाली ठीक न होने के कारण पिछले तीन महीने से बैंक का चक्कर लगा रहे.

वहीं एक अन्य बैंक ग्राहक ने कहा कि बहुत से लोग हैं, जिसका ऑनलाइन खाता नहीं है. इसलिए बैंक आना पड़ जाता है. संक्रमण से बचने के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंस का पालन करना चाहिए. वहीं बैंक के डिप्टी मैनेजर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों में कम पढ़े लिखे लोग खाताधारक हैं. ऑनलाइन का उपयोग करने वाले ग्राहक कम है. फिलहाल काम करना चुनौतीपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details