धनबादः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर झारखंड में लॉकडाउन है. जरूरी कार्यों से ही लोगों को घर से बाहर निकलने का आदेश दिया गया है. इसी क्रम में जिले के अनुमंडल कार्यालय में लोगों की भीड़ जमी हुई है. लोग कोरोना के दौरान शादी समारोह का परमिशन लेने और अन्य जरूरी कार्य से पहुंचे हैं.
धनबाद SDM कार्यालय में आम दिनों की तरह भीड़, शादी समारोह की इजाजत लेने पहुंचे लोग
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी क्रम में धनबाद अनुमंडल कार्यालय में शादी समारोह की इजाजत लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हुआ.
शादी समारोह के परमिशन के लिए लोगों की भीड़ अनुमंडल कार्यालय में लगी है. लोगों ने मास्क जरूर लगाकर रखा है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बिल्कुल नहीं किया जा रहा है. प्रशासन की ओर से भी यहां कोई नजर नहीं रखी जा रही है. लोगों का कहना है कि परमिशन लेना है, इसलिए वह कार्यालय पहुंचे हैं. जिले के अलग-अलग हिस्सों से लोगों की भीड़ जुटी हुई है. शहर से दूर दराज से पहुंचे लोगों का कहना है कि उनके प्रखंड में ही परमिशन देने की व्यवस्था यदि रहती तो शायद यहां भीड़ कम देखने को मिलती.