झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Firing in Dhanbad: रिकवरी एजेंट को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

धनबाद में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव दिखा है. अपराधियों में बैंक मोड़ में रहने वाले रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह को गोली मार दी है. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Criminals shot recovery agent
concept image

By

Published : Feb 1, 2023, 9:37 AM IST

Updated : Feb 1, 2023, 11:28 AM IST

देखें वीडियो

धनबाद: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी है. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. अपराधियों ने सरायढेला थाना क्षेत्र के पीके राय कॉलेज के पास उनके ऊपर फायरिंग की थी. जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था मे SNMMCH लाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए हुए उन्हें दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया है. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:Fire in Dhanbad: आशीर्वाद टावर में दीये से लगी आग, प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी, मौत का मंजर देख कांप गई रूह

बैंक मोड़ के रहने वाले रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की हत्या के बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गए. परिजनों ने बताया कि उपेंद्र सिंह अपने बेटे को छोड़ने के लिए बाइक से लिए सरायढेला पीके राय कॉलेज पहुंचे थे. यहां उसका बेटा कॉमर्स का छात्र है. यहां हमलावर पहले से ही घात लगाए बैठे थे. हमलावरों ने जैसे ही देखा कि उपेंद्र सिंह वहां पहुंचे हैं उन्होंने उसी वक्त उनपर फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद उपेंद्र बुरी तरह से घायल हो कर वहीं गिर गए. जिसके बाद पीके राय कॉलेज में पढ़ रहे बेटे और उसके साथियों ने उपेंद्र को SNMMCH पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया और फिर उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया, लेकिन दूसरे अस्पताल ले जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना मिलने के बाद विधि व्यवस्था डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि उपेंद्र सिंह अपने बेटे को पीके राय कॉलेज छोड़ने के लिए पहुंचे थे. बेटे को कॉलेज में छोड़कर वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान उन्हें हेलमेट पहने बाइक सवार अपराधियों के ने गोली मार दी. डीएसपी ने बताया कि उपेंद्र सिंह की मौत हो चुकी है. कुछ लोगों का मामना है कि हत्या प्रिंस खान के गुर्गों ने की है और प्रिंस खान ने इसकी जिम्मेदारी भी ली है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टी नहीं की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और इसमें जो भी अपराधी शामिल होगा उस पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 1, 2023, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details