झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में अपराधी बेलगाम, हाइवा चालकों पर बरसाई गोलियां - धनबाद एमपीएल

जिले में आए दिन अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. अपराधी बिना खौफ खाए अलग-अलग जगहों पर घटना को अंजाम दे रहे हैं. धनसार थाना क्षेत्र के सीएचपी साइडिंग में हाइवा चालक पर अज्ञात अपराधियों ने गोलियां बरसाई, जिससे हाइवा चालकों में दहशत का माहौल है.

अपराधियों ने हाईवा पर बरसाई गोली

By

Published : Aug 6, 2019, 9:02 PM IST

Updated : Aug 6, 2019, 9:31 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में गोलीबारी की घटना आम हो गई है. अपराधियों पर पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है. यहां पर आए दिन किसी न किसी घटना को अपराधी अंजाम दे रहे हैं. पुलिस बस मुंह ताकती रह जाती है.

धनबाद पुलिस अभी तक जमीन कारोबारी समीर मंडल के हत्यारों को गिरफ्तार भी नहीं कर पाई है. वहीं रोजाना अपराधी गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर पुलिस की बेचैनी बढ़ा रहे हैं. सोमवार को झरिया इलाके में बकरा व्यवसायी पर रंगदारी को लेकर गोलीबारी की गई. वहीं मंगलवार को भी धनसार थाना क्षेत्र के सीएचपी साइडिंग में हाइवा चालक पर गोलियां बरसाई गई.

इसे भी पढ़ें:-ताबड़तोड़ फायरिंग कर लूटे लाखों रूपए, जख्मी ने अपराधी के नाम का किया खुलासा

कोयला ट्रांसपोर्टिंग में चल रहे एमपीएल के हाइवा चालक को रोककर अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाई. हालांकि इस हमले में चालक बाल-बाल बच गए. इस घटना को लेकर हाइवा चालकों में दहशत का माहौल है. सभी हाइवा लोडिंग पर ही खड़ी है. पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखा बरामद हुआ है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Aug 6, 2019, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details