झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

युवक ने दुकान में की आत्महत्या, मरने से पहले व्हाट्सएप पर रिश्तेदारों को किया ये मैसेज - dhanbad news

धनबाद में एक हार्डवेयर दुकानदार ने अपनी दुकान में आत्महत्या कर ली है. हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.

Youth committed suicide in shop
Youth committed suicide in shop

By

Published : Jul 21, 2023, 6:55 PM IST

धनबाद: जिले में एक हार्डवेयर दुकानदार ने अपनी दुकान में आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना अन्य दुकानदारों के द्वारा पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस 3 घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची. पुलिस की कार्यशैली से नाराज दुकानदारों ने सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. कई घंटे बीतने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें:सुदखोरों से तंग आकर बोकारो स्टील कर्मी ने की आत्महत्या, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

सदर थाना क्षेत्र के बरटांड बस स्टैंड के पास भवानी हार्डवेयर नाम के एक दुकान में दुकानदार ने आत्महत्या ली. दुकानदार का नाम निर्मल कुमार था. उसकी उम्र करीब 35 वर्ष थी. स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक वह सुबह अपनी दुकान में पहुंचा और लोगों से भी बातचीत की. हालांकि फिर वह नजर नहीं आया. दुकान का शटर गिरा हुआ था.

वहीं, उनके परिजन सुधीर कुमार का कहना है कि उसने घर से ही व्हाट्सएप पर सभी रिश्तेदारों को मैसेज किया था. अपने रिश्तेदारों को हाय (Hi) करने के बाद वह घर से निकल गया. घर में ताला बंद कर चाबी दूसरे किसी के घर दे दिया. व्हाट्सएप पर हाय देखने के बाद वह उसे खोजने के लिए दुकान पहुंचा. लेकिन दुकान का शटर गिरा हुआ था. जिसके कारण वह दुकान के बाहर ही बैठकर निर्मल का इंतजार करने लगे. करीब 1 घंटे बीत जाने के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो उसने स्थानीय दुकानदारों से पूछताछ की. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि निर्मल नाश्ता करने किसी दुकान में गया होगा, लेकिन काफी इंतजार के बाद भी वह नहीं लौटा. जिसके बाद उसने दुकानदारों के साथ मिलकर दुकान का शटर खोला. शटर खोलने के बाद दुकान में उसकी लाश मिली.

इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पहली नजर में मामला आत्महत्या का लगता है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details