झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाघमारा हॉस्पिटल कॉलोनी में तीन घरों में चोरी, लाखों के जेवर और नगदी ले भागे चोर - तीन लाख नगद और 15 लाख के जेवर की चोरी

Theft from three house in hospital colony. धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र में तीन घरों में चोरी हुई है. चोरों ने जेवर और नगदी समेत लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. परिवार के सभी सदस्य छठ घाट पर सुबह के वक्त अर्घ्य देने के लिए गए थे. इसी क्रम में चोरी हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Theft From Three House In Dhanbad
Theft From Three House In Hospital Colony

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 20, 2023, 2:18 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 6:24 PM IST

धनबादःकोयलांचल के बाघमारा थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल कॉलोनी में दो बीसीसीएल कर्मियों और एक कॉलेज कर्मी के घर चोरी हुई है. चोरों ने घरों से नगदी और जेवर समेत लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-धनबाद में पॉकेटमारों की जमकर पिटाई, तीन अस्पताल में भर्ती, दो की स्थिति गंभीर

परिवार के सभी सदस्य गए थे छठ घाटः जानकारी के अनुसार परिवार के सभी सदस्य छठ पर्व को लेकर सोमवार सुबह अर्घ्य देने के लिए छठ घाट गए थे. इसी दौरान चोरों ने घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने बीसीसीएल हॉस्पिटल में काम करने वाली माया कुमारी, तिलवा देवी और बाघमारा कॉलेज में काम करने वाली सुनीता देवी के घर चोरी की है.

तीन घरों से नगदी समेत लाखों का सामान चोरीः जिसमें बीसीसीएल हॉस्पिटल में काम करने वाली माया कुमारी के घर से छह लाख के जेवर और 1 लाख नगद पर हाथ साफ किया है. वहीं तिलवा देवी के घर से नौ लाख के जेवर और दो लाख नगद की चोरी की गई है. वहीं बाघमारा कॉलेज कर्मी के घर से एक जोड़ा पायल और 10 हजार नगद पर हाथ साफ किया गया है. तीनों घरों से कुल तीन लाख नगद और 15 लाख के जेवर की चोरी हुई है.

घटना की जानकारी भुक्तभोगियों को तब हुई, जब वे लोग छठ घाट से वापस अपने घर लौटे. घटना की जानकारी मिलने पर भुक्तभोगी गृह स्वामी ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही बाघमारा और बरोरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

पुलिस से कार्रवाई की मांगःवहीं भुक्तभोगी बीसीसीएल कर्मियों ने कहा कि सभी लोग छठ घाट गए थे. इसी दौरान चोरी की घटना हुई है. चोरों ने नगद सहित लाखों के जेवर की चोरी की है. भुक्तभोगियों ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

Last Updated : Nov 20, 2023, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details