धनबादः पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के पोखरिया स्थित हरालाडीह बस्ती में एक युवक शव मिला है. युवक का नाम अनिल हांसदा (22 वर्ष) है और पिता का नाम प्रदीप हांसदा है. फिलहाल उसका शव एसएनएमएमसीएच की मोर्चरी में रखा गया है.
मृतक के परिजन जोसेफ हांसदा ने बताया कि उसका छोटा भाई सोमवार की रात 11 बजे तक घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने उनकी काफी तलाश की. खोजबीन के दौरान मंगलवार सुबह हरलाडीह बस्ती से सटे एक पेड़ पर युवक को देखा गया. जिसके बाद उसे वहां से उतारकर आननफानन में एसएनएमएमसीएच लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.
भाई जोसेफ हांसदा का कहना है कि उसका किसी से कोई भी विवाद नहीं था, घर में भी किसी से लड़ाई झगड़ा भी नहीं हुआ था. उसने आत्महत्या क्यों की, इस बात की जानकारी किसी को नहीं है. पुलिसिया पड़ताल में सही बजहों का पता चल सकेगा. अनिल हांसदा दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था, काम करके सीधे घर लौटता था. उसके बाद ही घर से कहीं बाहर निकलता था. उसकी किसी से खास दोस्ती भी नहीं थी, दोस्ती में वह इधर उधर नहीं जाता था.