झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में मानवता शर्मसार, लावारिस हालत में नवजात बरामद - ईटीवी भारत न्यूज

धनबाद में धनबाद में नवजात बच्चा बरामद किया गया है. कतरास थाना क्षेत्र के कतरास रेलवे ग्राउंड के समीप रेलवे अस्पताल के पास नवजात शिशु लावारिस अवस्था में पड़ा मिला. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.

New born baby found abandoned near railway hospital in Dhanbad
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 23, 2023, 11:58 AM IST

Updated : Jul 23, 2023, 12:20 PM IST

देखें वीडियो

धनबादः जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. मानवता के साथ-साथ ममता की भी गला घोंटने का घिनौना कार्य किया गया है. कोयलांचल में एक नवजात शिशु लावारिस अवस्था में पाया गया है. नवजात शिशु के मिलने के बाद लोगों भी मौके पर इकट्ठा हो गए. एक महिला के द्वारा नवजात शिशु को अपने पास रख लिया गया है. महिला उस नवजात शिशु की देखभाल कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद में मानवता शर्मसार! कूड़े के ढेर में नवजात का शव बरामद

रविवार की सुबह कतरास थाना क्षेत्र के कतरास रेलवे ग्राउंड के समीप रेलवे अस्पताल के पास नवजात शिशु लावारिस अवस्था में पड़ा मिला. स्थानीय बच्चे सुबह-सुबह क्रिकेट खेल रहे थे, जिसके बाद बच्चों की नजर उस नवजात पर पड़ी. बच्चों की भीड़ देख मौके पर बड़े बुजुर्ग भी मौके पर जुट गए. लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं पास की रहने वाली एक महिला उस नवजात को उठाकर अपने साथ ले गई है और उनके द्वारा बच्चे की देखभाल की जा रही है.

लावारिस हालत में नवजात बरामद की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों में चर्चा है कि नवजात बच्चा लड़की नहीं बल का बल्कि लड़का है. लड़का और लड़की में अंतर होने के सवाल पर नवजात शिशु को यहां लाकर नहीं छोड़ा गया है, नवजात शिशु लड़का है. इलाके के लोगों में चर्चा ये भी है कि यह किसी कुंवारी मां का नवजात है. प्रसव के बाद नवजात को यहां लाकर छोड़ा गया है. लोक लाज एवं सामाजिक ताने-बाने के कारण इस नवजात को यहां लाकर छोड़ा गया है.

Last Updated : Jul 23, 2023, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details