झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Dhanbad: युवक की नृशंस हत्या, पांच के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज - झारखंड न्यूज

कोयलांचल एक बार खून से लाल हो गया है. जोड़ापोखर थाना क्षेत्र इलाके में एक युवक की हत्या हुई है. इसको लेकर अवैध कोयले में वर्चस्व की बात सामने आ रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Crime Murder in Dhanbad FIR against five people
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 14, 2023, 2:09 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबादः जिले में जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी कोलियरी में एक युवक की हत्या हुई है. युवक का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ पाया गया. शव की पहचान 27 वर्षीय अमित सिंह के रूप में की गई है. वह जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह जीतपुर का रहने वाला था. युवक के पिता का नाम अशोक सिंह है. पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- Murder In Palamu: नदी किनारे मिली युवक की लाश, हिरासत में दो महिला समेत तीन लोग

पुलिस के अनुसार धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई है. क्योंकि मौके से खोखा या कोई अन्य हथियार मौके से बरामद नहीं हुआ है. घटनास्थल से एक बाइक बरामद हुई है. आपसी विवाद में अमित की हत्या की बात कही जा रही है. मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई है. पुलिस को दिए गए आवेदन में कुल पांच लोग नामजद समेत अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

वहीं जोड़ापोखर थाना प्रभारी का कहना है कि खून से लथपथ एक युवक का शव पाया गया है. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई है. इस बाबत परिजनों के द्वारा मामले में शिकायत की गई है. आपसी विवाद में हत्या किए जाने की बात परिजनों द्वारा कही गई है. साथ ही मामले में पांच नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कुछ साफ हो पाएगा कि किस चीज से उसकी जान ली गयी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अवैध कोयले में वर्चस्वः बताया जाता है कि जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के दिगवाडीह, जेलगोड़ा, चासनाला इलाके में कोयले की अवैध तस्करी की जा रही है. अवैध कोयले में वर्चस्व को लेकर रविवार रात गोलीबारी की घटना की बात सामने आई है. दो गुटों के वर्चस्व में गोलीबारी की घटना घटी है. मिली जानकारी के अनुसार अवैध कोयला खदान पर कब्जा करने को लेकर पिछले कई दिनों से दो गुटों में विवाद चल रहा था. बीती रात भी दोनों गुटों के बीच विवाद हुआ. विवाद बढ़ने के बाद एक-दूसरे पर फायरिंग की गयी. ऐसी आशंका है कि एक गुट के द्वारा अमित के ऊपर फायरिंग की गई है, जिसमें उसकी मौत होने की भी आशंका जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details