धनबाद: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में फायरिंग कर अपराधियों ने दहशत फैला दी है. दोनों घटनाओं में अपराधी बाइक पर सवार थे. अपराधियों की फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. प्रिंस खान के शूटर मेजर ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है. उसने सोशल मीडिया में डाले गये पोस्ट में लिखा कि यह गोली हमने चलाई है, ये लास्ट वार्निंग है.
ये भी पढ़ें:बीसीसीएल के कोल डंप एरिया में गोलीबारी, देखिए लाइव वीडियो!
पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार:सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. केंदुआ यादव पट्टी में छापेमारी कर पुलिस ने अखिलेश यादव नाम के युवक को गिरफ्तारी किया है. पुलिस ने उसकी बाइक की डिक्की से एक कट्टा और गोली भी बरामद किया है. फुटेज के आधार पर उसके अन्य साथियों की भी शिनाख्त कर ली गई है. उसके बाइक पर अक्षय यादव और वीरेंद्र यादव भी बैठा हुआ था. बाजार में फायरिंग अक्षय यादव ने की है. पुलिस के अनुसार केंदुआ यादव पट्टी और खटीक पट्टी के बीच कई वर्षों से विवाद चल रहा है. दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है.
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान:इस घटना के बाद फिर से वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. चिट्ठी में प्रिंस खान के शूटर मेजर ने कहा है कि यह गोली हमने चलाई है, यह लास्ट वार्निंग है. वहीं दूसरी ओर केंदुआडीह थाना क्षेत्र के केंदुआ कलाली मोड़ बाजार के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने 4 से 5 राउंड फायरिंग की. फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बाजार से दो खोखा बरामद किया है. पुलिस ने आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की. जिसमें बाइक पर सवार अपराधियों का चेहरा साफ दिख रहा है.
गैंगस्टर प्रिंस खान ने ली जिम्मेदारी :गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित बिहारी लाल चौधरी के कपड़ा एवं जेवर जेवर शोरूम पर बाइक सवार दो अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की. फायरिंग के कारण दुकान के दरवाजे पर लगा शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है. फायरिंग करने के बाद अपराधी फरार हो गए. फायरिंग की घटना के बाद एक बार फिर से वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान का नाम सामने आ रहा है. एक पर्चे के जरिए उसने घटना की जिम्मेदारी भी ली और कहा कि ये लास्ट वार्निंग है.
इस वक्त दिया घटना को अंजाम:फायरिंग की घटना सोमवार (10 जुलाई) देर रात की है. कर्मचारियों ने दुकान बंद करने की तैयारी चल रही थी. दुकान के मैनेजर प्रदीप अग्रवाल अपने कर्मियों के साथ दिन भर के हिसाब किताब में व्यस्त थे. इसी दौरान जोरदार आवाज सुनाई दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी अमर पांडे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में अपराधियों का चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था.