झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गैंगस्टर प्रिंस खान का अकाउंट मैनेजर गिरफ्तार, 40 बैंक खाते के माध्यम से होता था रंगदारी के पैसों का लेनदेन - धनबाद एसएसपी संजीव कुमार

धनबाद पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खान के अकाउंट मैनेजर को धर दबोचा है. आरोपी ने विभिन्न बैंकों में कुल 40 अकाउंट खुलवा रखे थे. जिसके माध्यम से प्रिंस खान और उसके गुर्गों को रुपए भेजे जाते थे. आरोपी के पास से दुबई की करेंसी भी बरामद की गई है. Gangster Prince Khan account manager arrested.

http://10.10.50.75//jharkhand/14-November-2023/jh-dha-04-prince-visbyte-jh10002_14112023160521_1411f_1699958121_580.jpg
Gangster Prince Khan Account Manager Arrested

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 14, 2023, 8:38 PM IST

धनबादः पुलिस को प्रिंस खान से जुड़े रंगदारी मामले में अहम कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली में बैठकर दुबई और प्रिंस खान के गुर्गों तक रुपए के ट्रांजेक्शन करने वाले एक अपराधी को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा दिरहम भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-Crime News Dhanbad: शिकंजे में गैंगस्टर प्रिंस खान के पांच गुर्गे, दो दुकानों पर की थी फायरिंग

विभिन्न बैंकों के 40 अकाउंट से रुपए का ट्रांजेक्शन किया जाता थाःअलग-अलग 40 अकाउंट से रुपए का ट्रांजेक्शन किया जाता था. कारोबारियों से रंगदारी की रकम अकाउंट में आने के बाद उसे वह ठिकाने लगा देता था. कारोबारियों से रंगदारी के तौर पर वसूली की 25 लाख की रकम संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शारजहां से एटीएम के जरिए निकाली गई थी. गिरफ्तार अपराधी का नाम वीर सिंह है. वह गाजियाबाद का रहनेवाला है. यूं कहें कि वीर सिंह प्रिंस खान के लिए बैंक मैनेजर की भूमिका था.

गिरफ्तार अपराधी गाजियाबाद यूपी का है निवासीःधनबादएसएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी बोर्डर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर के रहने वाले वीर सिंह को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी के पास अलग-अलग बैंकों के 40 अकाउंट हैं. जो अलग-अलग नाम से है. प्रिंस खान के द्वारा मांगी गई रंगदारी की रकम इन सभी बैंक अकाउंट में आती है.

25 लाख रुपए दुबई के एटीएम से निकाले गए थेःप्रिंस खान के गिरोह से जुड़े अपराधी जो रंगदारी के लिए बमबाजी और गोलीबारी की घटना को अंजाम देते थे उन्हें रुपए ट्रांजेक्शन करने का काम वीर सिंह करता था. पुलिस को इस संबंध में पुख्ता सुबूत भी हाथ लगे हैं. करीब 25 लाख की राशि दुबई में एटीएम के माध्यम से निकाली गई थी. इस 25 लाख की राशि को पूर्व में गिरफ्तार किए गए विशाल नंदी और अरशद के द्वारा वीर सिंह के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया था. पुलिस के द्वारा विशाल नंदी और अरशद रंगदारी की राशि ट्रांसफर करने के मामले में पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गिरफ्तार अपराधी ने अपने रिश्तेदारों और साथियों के नाम से खुलवाए थे बैंक खातेःगिरफ्तार अपराधी वीर सिंह ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि गैंगस्टर प्रिंस खान के कहने पर अपने रिश्तेदारों और साथियों के नाम बैंक में अकाउंट खुलवाए. उन सभी अकाउंट की एटीएम दुबई में प्रिंस खान के पास है. एसएसपी ने बताया कि वीर सिंह के पास से संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा भी बरामद की गई है. आरोपी के पास से 65 दिरहम दुबई मुद्रा बरामद की गई है. 1200 रुपए नकद और मोबाइल के अलावे पुलिस ने सिम कार्ड भी बरामद किया है. एसएसपी ने बताया कि उन सभी 40 बैंक अकाउंट की जांच की जा रही है. इसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details