धनबाद:जिले के कतरास थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ इलाके में कतरी नदी में एक युवक का शव बरामद किया गया है. नदी में शव के मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुच गई. पुलिस ने शव की शिनाख्त 19 वर्षीय विष्णु पासवान के रूप में की है. मृतक विष्णु जोगता थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ निमतल्ला का रहने वाला था. परिजनों के मुताबिक वह शनिवार से ही घर से लापता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-धनबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
शनिवार से ही लापता था युवकःइस संबंध में मृतक विष्णु चौहान के पिता विनोद पासवान ने बताया कि शनिवार से ही विष्णु लापता था. अपने स्तर से उसकी काफी खोजबीन की थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था. रिश्तेदारों से भी पूछताछ की थी, लेकिन उसकी कुछ खबर नहीं मिली थी. इधर, सोमवार को लोगों ने नदी में शव मिलने की जानकारी दी. मौके पर पहुंचने के बाद विष्णु का शव नदी में पाया.
कतरास पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटीःवहीं इस संबंध में कतरास थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने कहा कि मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. इधर, इस संबंध में जोगता थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि मृतक के परिजनों ने थाना में गुमशुदगी की लिखित सूचना नहीं दी थी. वहीं युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत के बाद क्षेत्र में तरह-तरही की चर्चा हो रही है.