झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद जिला कल्याण पदाधिकारी के नाम से बनाया फेक व्हाट्स ऐप एकाउंट, प्रशासन ने लोगों से की सावधान रहने की अपील

Fake account of District Welfare Officer. धनबाद में जिला कल्याण पदाधिकारी की तस्वीर का इस्तेमाल कर फर्जी व्हाट्स ऐप एकाउंट बनाने के मामले में पुलिस को सूचना दी गयी है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इंदु रानी के नाम से जो भी पोस्ट वायरल हो रहा है, उससे सावधान रहने की जरूरत है.

Crime creating fake WhatsApp account using picture of District Welfare Officer in Dhanbad
धनबाद में जिला कल्याण पदाधिकारी की तस्वीर का इस्तेमाल कर फर्जी व्हाट्सएप्प एकाउंट बनाने के मामले में शिकायत दर्ज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2023, 7:04 AM IST

Updated : Dec 8, 2023, 9:41 AM IST

धनबादः कोयलांचल में साइबर अपराध का मामला सामने आया है. धनबाद में निदेशक एनईपी सह जिला कल्याण पदाधिकारी इंदु रानी की फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी व्हाट्स ऐप एकाउंट बनाया गया है. ये फेक अकाउंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है, वहीं जिला प्रशासन ने लोगों से इंदु रानी के नाम से बनाए गये फेक अकाउंट से सावधान रहने की हिदायत दी है.

फर्जी व्हाट्स ऐप अकाउंट के मामले में निदेशक एनईपी सह जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है. जिसके बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि इस तरह के भ्रामक संदेशों पर ध्यान ना दें और ऐसे फर्जी अकाउंट से अगर किसी भी प्रकार का संदेश प्राप्त होता है तो जिला प्रशासन सूचना दें. फर्जी व्हाट्स ऐप अकाउंट के माध्यम से चैट कर जिला प्रशासन की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. सोशल मीडिया में निदेशक एनईपी सह जिला कल्याण पदाधिकारी इंदु रानी के नाम से जो भी पोस्ट वायरल हो रहे हैं, उसकी जिला प्रशासन निंदा करती है.

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जिसमें किसी सरकारी अधिकारी का सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाया गया हो. इसके पहले डीसी की फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्स ऐप अकाउंट बनाया गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील की गई थी. अबतक फेसबुक और फर्जी व्हाट्स ऐप अकाउंट के जरिए लोगों से मदद के तौर पैसे की मांग करने के मामले सामने आते रहे हैं. इन फर्जी अकाउंट के जरिए उनके रिश्तेदार और साथियों से पैसे की मांग मदद की लिए की जाती रही है. यह पहला मामला है जब किसी महिला अधिकारी की तस्वीर का इस्तेमाल कर फेक व्हाट्स ऐप अकाउंट बनाकर जिला प्रशासन की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है. ईटीवी भारत इस वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Dec 8, 2023, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details