झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देश-विदेश भ्रमण के नाम पर लिए 55 हजार, रुपए लौटाने की मांग पर दी छेड़खानी में फंसाने की धमकी, पुलिस हिरासत में 12 युवक-युवतियां - etv news

मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल कर बेस्ट कस्टमर के रूप में चयन होने की बात कह होटल बुलाया गया. होटल पहुंचने के बाद एक कंपनी द्वारा रियायत दर पर देश-विदेश का भ्रमण करने के नाम पर युवक से 55 हजार रुपए ले लिए गए. फिर जब युवक ने पैसे लौटाने की मांग की तो कंपनी में कार्यरत युवतियों ने छेड़खानी में फंसाने की धमकी दी. धनबाद के इस मामले ने सबको चौंका दिया है.

cheating with young man in dhanbad
barwaada police station

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 18, 2023, 10:08 PM IST

देश-विदेश भ्रमण के नाम पर ठगी

धनबाद:जिले में ठगी का एक अलग मामला सामने आया है. जिसमें पहले युवक से देश-विदेश घुमाने के नाम पर 55 हजार रुपए ठग लिए. जब युवक ने पैसे वापस मांगे तो युवक को छेड़खानी में फंसाने की धमकी दी जाने लगी. जिसके बाद पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें:व्हाट्सएप-टेलीग्राम पर क्रिप्टो करेंसी के नाम पर फ्रॉड, आईसी 4 ने किया आगाह, पुलिस जुटी ट्रेनिंग में

यह घटना जिले के टुंडी के रहने वाले पेशे से मेडिकल सेल्स रिप्रजेंटेटिव का काम करने वाले अमित अंजन में साथ घटी है. अमित ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक लड़की का कॉल आया. बताया गया कि बेस्ट कस्टमर के रूप में आपका चयन हुआ है. साथ ही लाभ पाने के लिए होटल बुलाया. जब अमित होटल पहुंचे तो उनसे कहा गया कि कंपनी के द्वारा बहुत कम खर्चे में देश-विदेश भ्रमण, शॉपिंग, फूडिंग और लॉजिंग की सुविधा दी जा रही है.

बरवाअड्डा स्थित एक होटल में उनके द्वारा कंपनी के पूरे प्लान की जानकारी दी गई. पांच से दस लाख का प्लान महज 65 हजार रुपए में देने की बात बताई गई. बाद में 65 हजार में से भी कम कर प्लान को 55 हजार रुपए कर दिया गया. जिसके बाद अमित ने 55 हजार रुपए देकर प्लान ले लिया और घर वापस लौट गए.

युवक को हुआ ठगी का एहसास:बाद में उन्होंने जब इंटरनेट पर कंपनी का रिव्यू देखा तो उन्हें ठगी का अहसास हो गया. अगले दिन वह वापस होटल पहुंचे और अपने रुपए वापस करने की मांग की. पैसे लौटाने की बात पर कंपनी के युवक-युवती आनाकानी करने लगे. पैसे के लिए दबाव बनाने पर कंपनी के युवतियों ने अमित को छेड़खानी मामले में फंसा देने की धमकी दे डाली. जिसके बाद अमित पुलिस के पास पहुंचे. शिकायत के बाद पुलिस ने सभी युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस सभी से पूछताछ के साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें एक महिला और चार युवतियां हैं. जबकि सात युवक शामिल हैं.

इस मामले को लेकर डीएसपी वन अमर पांडेय ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच पड़ताल चल रही है. जनवरी 2023 में यह कंपनी रजिस्टर्ड हुई है. कंपनी का पैन कार्ड है, लेकिन जीएसटी रजिस्टर्ड नहीं है. जांच चल रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details