धनबाद: राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि इसे जल्द से जल्द नियंत्रित किया जा सके. इसी क्रम में अब कोयलांचल धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल और राज्य के सबसे बड़े तीसरे अस्पताल पीएमसीएच में भी अब कोरोना की जांच की सुविधा होगी.
अभी तक यह सुविधा पीएमसीएच में नहीं थी, लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है. जांच के लिए आरटी-पीसीआर मशीन एक दो दिनों के अंदर अस्पताल को मिल जाएंगी. बता दें कि राज्य सरकार ने कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया है.
अभी तक संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच की व्यवस्था केवल रांची के रिम्स और जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में ही यह सुविधा थी, लेकिन अब यह सुविधा पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में भी शुरू की जा रही है.