झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः मृत इंस्पेक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई, विभाग ने ली राहत की सांस

चिरकुंडा सर्किल में तैनात इंस्पेक्टर दिलीप दास की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने से विभाग ने राहत की सांस ली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है.

मृत इंस्पेक्टर
मृत इंस्पेक्टर

By

Published : Apr 27, 2020, 8:45 AM IST

धनबादः जिले के चिरकुंडा सर्किल में तैनात इंस्पेक्टर दिलीप दास के शव का कोविड 19 टेस्ट पीएमसीएच में किया गया. टेस्ट में रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है. इस खबर के बाद पुलिस महकमे ने राहत की सांस ली है.

इंस्पेक्टर के शव को मॉर्चरी में रखा गया है. वे हृदय की बीमारी से ग्रसित थे. पेसमेकर भी लगा हुआ था. चिरकुंडा थाना परिषर में इंस्पेक्टर दिलीप दास जमीन पर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें पश्चिम बंगाल के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 83 हुई, संक्रमण का खतरा बढ़ा, एक दिन में रांची आये 13 मामले

अन्य अस्पतालों के चक्कर लगाने के बाद उन्हें पीएमसीएच लाया गया था. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कोविड 19 की जांच के लिए पीएमसीएच के डॉक्टरों द्वारा शव को रख लिया गया था. जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पुलिस महकमे ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details