धनबाद: शहर के बीचोबीच कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद निगम के साथ-साथ अब कई सामाजिक संस्था बाजार और चौक-चौराहों को सेनेटाइज करने में जुटी हैं. इसी कड़ी में एसएसपी की देखरेख में युवा वाहिनी के जरिए पुराना बाजार को सेनेटाइज किया गया.
भारतीय युवा सेवा वाहिनी की तरफ से धनबाद एसएसपी किशोर कौशल की देखरेख में पुराना बाजार, पानी टंकी तेतुलतल्ला मैदान के आसपास के इलाकों को सेनेटाइज किया गया. वहीं, मौके पर उपस्थित जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने संस्था के प्रयास की सराहना की. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बाजार और चौक-चौराहों के साथ-साथ गली मोहल्लों को भी सेनेटाइाज करना बेहद जरूरी है.