धनबादः बाघमारा के रामकनाली पुराना मेगजीन में संचालित शहीद भगत सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा भंडारे में रसोइया सम्मान समारोह आयोजित किया गया. भंडारे में रसोइया को पूर्व मंत्री ने सम्मानित किया.ट्रस्ट द्वारा भंडारे में रसोइया सम्मान समारोह आयोजित किया गया. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री व टुंडी विधायक मथुरा महतो उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान महतो ने ट्रस्ट द्वारा आयोजित भंडारे में निशुल्क खाना बनाने में सेवा दे रहे जितेंद्र दुबे, योगेश दुबे, सुरेश बाउरी, रिंकू साव, पुतुल देवी, लक्ष्मी देवी, रंजू देवी को उपहार देकर सम्मानित किया.
साथी जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण किया. पूर्व मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार झारखंड से दूसरे प्रदेश रोजगार के लिए पलायन किए मजदूरों को अपने राज्य में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है.