झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सरकार कर रही निष्पक्ष काम, बदले की भावना का आरोप बेबुनियादः कांग्रेस

विधायक ढुल्लू महतो प्रकरण पर कांग्रेस पार्टी ने अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने बाघमारा से भय, भूख, भ्र्ष्टाचार और आतंकराज को खत्म करने का काम किया है. यहां की जनता अब सरकार के काम से पूरी तरह खुश है.

Congress, कांग्रेस
अपनी बात रखते कांग्रेस नेता

By

Published : Feb 27, 2020, 10:24 PM IST

बाघमारा, धनबाद: इन दिनों भाजपा ओर कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. विधायक ढुल्लू महतो पर हो रही कार्रवाई को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता हेमंत सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगातार लगा रहे हैं. जिसे लेकर कांग्रेस ने कतरास पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर हेमंत सोरेन के कार्य करने की शैली को बेहतर बताया.

देखें पूरी खबर

जनता अब पूरी तरह खुश

वहीं, पार्टी के विकास सिंह और कमला कुमारी ने कहा कि बाघमारा में ढुल्लू महतो का आतंक का राज पिछले दस सालों से चल रहा था. व्यपारियों का यहां काम करना मुश्किल हो गया था, कोयला उठाव बिना ढुल्लू महतो के आदेश के कोई नहीं कर सकता था. महागठबंधन की सरकार ने बाघमारा से भय, भूख, भ्र्ष्टाचार और आतंकराज को खत्म करने का काम किया है. यहां की जनता अब सरकार के काम से पूरी तरह खुश है.

ये भी पढ़ें-बंधु तिर्की और प्रदीप यादव का दावा, JVM के दो तिहाई विधायकों की सहमति पर हुआ है कांग्रेस में विलय

रघुवर दास की सरकार में दर्ज हुआ केस

कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि अब मजदूरों को उचित मजदूरी मिल रही है, जबकि पहले यह स्थिति नहीं थी. उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो पर जो भी केस दर्ज हुआ है वह तत्कालीन रघुवर दास के सरकार के समय का मामला है. उस समय पुलिस पर रघुवर दास का दबाव था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details