झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन पर कांग्रेस में शोक की लहर, कहा- पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति

कांग्रेस नेता राजीव त्यागी का बुधवार को दिल का दौरा होने के कारण निधन हो गया है. इससे कांग्रेस में शोक की लहर है. धनबाद जिले में कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि यह पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है.

dhanbad news
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजीव त्यागी की मौत पर शोक जताया.

By

Published : Aug 12, 2020, 10:03 PM IST

धनबाद: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का दिल का दौरा पड़ने से बुधवार को निधन हो गया. इसकी जानकारी होने के बाद जिले के कांग्रेसी नेताओं में शोक की लहर है.

कांग्रेस पार्टी ने खो दिया प्रखर वक्ता
जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि उनके निधन से एक प्रखर वक्ता कांग्रेस पार्टी ने खो दिया है और एक सूनापन छोड़ गए हैं. वह इतने अच्छे वक्ता थे कि कभी-कभी सामने वाले को पसीना छुड़वा देते थे. आज हमारे बीच नहीं हैं, ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. साथ ही उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति
वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा ने कहा कि यह पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. इस क्षति की पूर्ति नहीं की जा सकती है. पार्टी में और बाहर किसी भी बात को बहुत ही मजबूती से रखते थे. उनकी बात को काटने के लिए वरीय नेताओं को सोचना पड़ता था.


इसे भी पढ़ें-कांग्रेस नेता राजीव त्यागी का हर्ट अटैक से निधन, प्रियंका ने जताया दुख


प्रियंका गांधी ने जताया शोक
बता दें कि कांग्रेस नेता राजीव त्यागी का बुधवार को गाजियाबाद में हृदयाघात के कारण निधन हो गया है. उनके निधन से कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई. प्रियंका गांधी ने त्यागी के निधन पर शोक जताया है और पार्टी के अपूरणीय क्षति बताया है. इसी के साथ कांग्रेस ने राजीव त्यागी को एक कट्टर कांग्रेसी और एक सच्चे देशभक्त करार दिया. पार्टी ने कहा कि दुःख के इस समय में पार्टी के विचार और प्रार्थनाएं उनके परिवारों और दोस्तों के साथ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details