झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सियासी जोर के आगे बेबस हुई महिला! कांग्रेस नेताओं ने 2 महीने से धरना दे रही महिला का फाड़ा पोस्टर - woman protest In Dhanbad

अभिव्यक्ति की आजादी हर किसी को है, सरकार तक अपनी बात सुनाने के लिए धरना देने का हक हर किसी को है. लेकिन धनबाद में शुक्रवार को एक ऐसी तस्वीर दिखी, जिसमें सियासी शोर के आगे एक महिला की आवाज को दबा दिया गया. शहर के रणधीर वर्मा चौक पर काफी देर तक महिला रूंधे गले से अपनी बात कहती रही, दूसरी तरफ से लेडी कॉन्स्टेबल्स उस महिला को सड़क पर घसीटती रहीं. आखिर में कांग्रेस नेता भी मीडिया के सामने जवाब में कहते हैं कि आप जो कैमरा ऑन करते हैं ना उसी में आने के लिए बहुत कोई बहुत काम करता है.

Congress leaders tore poster of woman who protest for two months In Dhanbad
धनबाद

By

Published : Jul 22, 2022, 2:32 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 2:37 PM IST

धनबादः ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस का राज्यव्यापी आंदोलन चल रहा है. जिला मुख्यालय में पार्टी के नेता धरना दे रहे हैं. लेकिन धनबाद में इस सियासी शोर में एक महिला के हक की आवाज दब गयी. धनबाद में कांग्रेस नेताओं ने 2 महीने से धरना दे रही महिला का पोस्टर फाड़ दिया जिसके बाद धरना दे रही महिलाओं ने जमकर बवाल काटा. महिला और कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद को लेकर धरना स्थल पर कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला.

2 महीने से धरना दे रही महिला का पोस्टर कांग्रेस नेताओं ने फाड़ा. इसके विरोध में महिला सड़क पर बैठ गयी. पुलिस ने सड़क से उठाने के दौरान पुलिस ने महिला को धक्का दिया. पुलिस के धक्के से महिला सड़क पर गिरी और बेहोश हो गयी. शहर के रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन के दौरान ये पूरा वाकया हुआ है.

देखें पूरी खबर

बैनर फाड़ने के बाद महिला ज्योति कांग्रेस नेताओं को दुहाई देने लगी. ज्योति अपने बैनर को धरनास्थल पर लगाने की जिद पर अड़ गई. लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने नेताओं की सुरक्षा के लिए महिला को कांग्रेस के धरनास्थल से हटाने में जुट गए. पुलिस की सख्ती के बाद ज्योति रणधीर वर्मा चौक के बीच सड़क पर जाकर बैठ गई. महिला पुलिस ने ज्योति को सड़क से जबरन उठाया, पुलिस के द्वारा ज्योति को सड़क पर धक्का दे दिया गया. जिसके कारण ज्योति सड़क पर अचानक सिर के बल गिर गई, सिर में चोट आने के कारण ज्योति सड़क पर ही बेहोश हो गई. फिर पुलिस उसे जैसे तैसे टांगते घसीटते धरनास्थल ले गए. इसके बाद में उसे बेहोशी की हालत में एंबुलेंस के जरिए SNMMCH अस्पताल भेजा गया. इसको लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि हवा से उसका बैनर फट गया होगा, इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया वालों से ये भी कह डाला कि आप जो कैमरा ऑन करते हैं ना उसी में आने के लिए बहुत कोई बहुत काम करता है.

दरअसल ईडी की कार्रवाई के विरोध में धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रेस जिला इकाई के द्वारा धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया था. उस धरनास्थल पर पिछले 2 महीने से ज्योति नाम की महिला न्याय की गुहार को लेकर धरना दे रही थी. पार्टी नेताओं ने धरनास्थल पर महिला के लगे बैनर को फाड़ डाला. महिला ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाया और रूंधे लगे से उनके नेताओं से सवाल जवाब करने लगी.

Last Updated : Jul 22, 2022, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details