धनबादः हाथरस की घटना के बाद उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेताओं पर पुलिस की बर्बरता पूर्ण कार्रवाई के खिलाफ जिले के मिश्रित भवन स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे कांग्रेस की जिला इकाई ने मौन सत्याग्रह का आयोजन किया. इसमें झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह समेत कांग्रेस के गणमान्य कार्यकर्ता शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें-रांचीः पांच साल की मासूम से छेड़छाड़ की कोशिश, आरोपी की जमकर हुई धुनाई
मौन सत्याग्रह का आयोजन
मीडिया से बातचीत के दौरान विद्यायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की आवाज दबाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि चाहे वह हाथरस की घटना हो या फिर कृषि कानून, बीजेपी आवाज को दबाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस गांधी की प्रतिमा के नीचे मौन सत्याग्रह किया है. वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश कमेटी के निर्देश पर पूरे देश सहित झारखंड के विभिन्न जिलों में भी मौन सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.