धनबाद: जिले में पिछले दिनों डीटीओ ने पशु चारा वाहनों में ओवर हाइट लोडिंग पर रोक लगा दी. डीटीओ के इस फरमान का जिला कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है. सरकार को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने वर्तमान डीटीओ की तबादले की मांग सरकार से की है.
ये भी पढ़ें-118 सहायक अवर निरीक्षकों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
चरमसीमा पर कालाबजारी
जिला कांग्रेस इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा ने बताया कि पशु चारा वाहनों से ओवर हाइट के नाम पर डीटीओ से अवैध वसूली की जा रही है. पैसे नहीं देने पर फाइन की धमकी दी जा रही है, जिसके कारण जिले में पशु चारा की किल्लत हो गई है. पशु चारे की बाजार में कालाबजारी भी चरम पर है.
सरकार को बदनाम करने की साजिश
उन्होंने कहा कि सरकार को बदनाम करने की यह एक साजिश है. ऐसे डीटीओ का तबादला अविलंब किया जाना चाहिए. रविन्द्र वर्मा ने मामले की शिकायत ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर मामले की जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कृषि मंत्री बादल पत्र लेख से की है. उन्होंने कहा है कि जरूरत पड़ने पर सीएम से मिलकर शिकायत की जाएगी.