धनबाद: कांग्रेस के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो (Dhullu Mahto) पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता लगन यादव ने कहा कि रंगदारी बंद होने के बाद विधायक ढुल्लू महतो का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. जिस कारण तिलमिलाकर वह अनाप सनाप बयानबाजी कर रहें हैं. शनिवार को विधायक ढुल्लू महतो ने साजिश रच हत्या करवाने का आरोप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर लगाया था, जिसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने ढुल्लू महतो पर निशाना साधा है.
इसे भी पढे़ं: हेमंत सोरेन सरकार रच रही साजिश, कभी भी हो सकती है मेरी हत्या: ढुल्लू महतो
बाघमारा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेता लगन यादव ने कहा कि झारखंड में बीजेपी शासन काल में विधायक ढुल्लू महतो द्वारा कोयले को लेकर रंगदारी चरम पर था, लेकिन हेमंत सरकार में उनकी रंगदारी की दुकान बंद होने के कागार पर है. जिस कारण वह तिलमिला गए हैं. इसलिए उन्होंने हेमंत सरकार पर साजिश के हत्या कराने का आरोप लगाया है. वहीं ढुल्लू महतो को सुरक्षा देने के मामले पर उन्होंने कहा कि जितना राज्य के सभी विधायकों को सुरक्षा प्रदान की गई है, उतनी ही सुरक्षा विधायक ढुल्लू महतो को भी दी गई है.
कांग्रेस का ढुल्लू महतो पर निशाना ढुल्लू महतो की संपत्ति की जांच कराए सरकार: कांग्रेस
लगन देव यादव ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व जलेश्वर महतो को मिलने के बाद विधायक ढुल्लू महतो घबरा गए हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक संपत्ति अर्जित करने की बात है, सरकार एक एसआईटी का गठन करे और जलेश्वर महतो के साथ-साथ ढुल्लू महतो की संपत्ति की जांच करे. पूरा मामला साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि एसआईटी जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे.