धनबाद:जिले के एक निजी अस्पताल प्रगति नर्सिंग होम में 85 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी. इसे लेकर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि कोरोना महामारी जैसे समय में प्रगति नर्सिंग होम जैसे निजी अस्पताल पैसे कमाने की भूख में मरीजों को केवल ठगने का काम कर रही है.
पैसे कमाने की लालच में गलत इलाज
कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष ने कहा कि महिला कोरोना की मरीज थी. उसकी मौत के बाद उसके स्वाब जांच से इसका खुलासा भी हो चुका है. अस्पताल प्रबंधन भी यह बेहतर समझ रही थी. इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन मरीज को पीएमसीएच रेफर करने के बजाय अपने यहां रखकर पैसे कमाने की लालच में गलत मर्ज का इलाज करती रही. उनके परिजन इस घटना से आहत है और अस्पताल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं. ऐसे में अस्पताल को सील किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उपायुक्त को इस मामले से अवगत कराया गया है. अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मामले की लिखित शिकायत कर जांच के बाद कार्रवाई की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें-झारखंड में भारत सरकार की नई योजना की शुरुआत, कृषि निदेशक को बनाया गया नोडल पदाधिकारी