धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मेमको मोड़ के पास रविवार को एक प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान में ग्राहक और दुकान के मालिक के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई. बता दें कि ग्राहक ने सड़ी हुई मिठाई देने का आरोप लगाया था और मालिक आरोप को निराधार बताता रहा. दुकान से आता शोर सुनकर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.
ये भी पढ़ें-रांचीः अरगोड़ा गहना लूट कांड में पुलिस को एक और कामयाबी, तैकिर के घर से पिस्टल और रिवाल्वर बरामद
मीडियाकर्मियों से बदसलूकी
इस दौरान मीडियाकर्मी जानकारी मिलने पर घटनास्थल पहुंचे. दुकान के मालिक कुमार मनीष ने मीडियाकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की और कवरेज करने से भी रोका. ग्राहक का सारा गुस्सा दुकान मालिक ने मीडियाकर्मियों पर उतारा और दुकान को बदनाम करने की साजिश का भी आरोप मढ़ दिया. हंगामा बढ़ने के बाद स्थानीय पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई. काफी देर बाद मालिक ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और ग्राहक को पैसे लौटाने की बात कही.
पहले भी खराब मिठाई पर हो चुका हंगामा
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी ग्राहक ने खराब मिठाई को लेकर हंगामा किया था. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर शहर की नामी-गिरामी मिठाई दुकानों में भी खराब सामान परोसा जाएगा, तो लोग आखिर भरोसा किस पर करेंगे.